Skip to main content

3G Cutting Of cucurbitecious crops


कद्दूवर्गीय (बेल वाली) फसलों में 3 G कटिंग द्वारा अधिक उपज प्राप्त करें।

            गर्मी व वर्षांत के मौसम में हर घर के पास लौकी, तोरई, चचिंडा, ककड़ी, करेला,कद्दू आदि सब्जियों की बेलें देखने को मिलती हैं। कई कृषक इन फसलों की व्यवसायिक खेती भी कर रहे हैं।
ऐसे पहचानें,मुख्य तना द्वितय व तृतीय पीढ़ी के तनों को
   
      तकनीकी जानकारी के अभाव में कृषक इन वेल वाली सब्जियां से भरपूर उपज व आर्थिक लाभ नहीं ले पाते।
           कद्दू वर्गीय फसलों के पौधे द्विलिंगी (monoecious) होते हैं, यानी एक ही पौधे पर नर व मादा पुष्प होते हैं। पुष्प एक लिंगी (uni sexual) अर्थात नर व मादा पुष्प अलग अलग लगते हैं। मादा पुष्प में नीचे छोटा सा फल लगा होता है जब कि नर पुष्प सीधे डंडी पर खड़ा रहता है। पौधों पर फल तभी विकसित होते हैं जब पौधों पर मादा फूल विकसित होते हैं तथा खिले हुए नर फूल से पराग परागण द्वारा खिले हुए मादा फूल के वर्तिकाग्र में गिर कर परागित/ निषेचन करें।
             ऐसे पहचानें,मुख्य तना द्वितय व तृतीय पीढ़ी के तनों को
शुरू में बेलों पर फूल तो आते हैं, किन्तु कुछ समय बाद झड़ जाते हैं क्योंकि शुरू में लम्बे समय तक मुख्य तना जिसे हम 1st जनरेशन branch तथा मुख्य तने से निकली शाखाओं जिन्हें 2nd जनरेशन branch कहते हैं पर नर फूल ही आते हैं । मादा फूल 3rd जनरेशन की शाखाओं पर ही दिखाई देते है।
लौकी,खीरा, करेला,चचिन्डा व कद्दू की फसलों में नर व मादा फूलों का अनुपात 9:1 याने 9 नर फूल पर एक मादा फूल होता है 3G कटिंग से मादा फूलों का अनुपात बढ़ाया जा सकता है मादा फूलों की संख्या बढ़ने से उपज कई गुना अधिक बढ़ जाती है।

3G कटिंग कैसे करें-
बीज जमने के बाद जैसे जैसे पौधा बढ़ता जाय शुरू की चार पत्तियों तक कोई भी साइड ब्रांच न निकलने दें, यदि निकल गई हो तो उसे ब्लेड से काट कर हटा लें अन्त तक यानी पौधे की आयु पूरी होने तक शुरू की चार पतियों तक कोई भी शाखा नहीं निकलने देना है ।
पौधे को यदि जमीन पर या लकड़ी की झाड़ी के सहारे चढ़ाना हो तो पौधे पर 12-14 पत्तियां आने के बाद जब पौधा लगभग 2 मीटर लंबा हो जाय मुख्य तने को आगे से तोड़ लें जिससे पौधे की ऊर्जा मुख्य तने की बढ़वार पर न खर्च हो कर द्वितीय व तृतीय जनरेशन की शाखाओं के विकसित होने पर लग सके।
पौधे को यदि मचान पर या terrace पर चढ़ाना हो तो वहां तक पौधे को बढ़ने दें ध्यान रहें जब तक पौधा मचान तक नहीं पहुंचता मुख्य तने से शाखाएं न निकलने दें इससे पौधा ऊंचाई में तेजी से बढ़ेगा । मचान तक पहुंचने के बाद मुख्य तने को ऊपर से तोड़ लें। मुख्य तने के अग्र भाग को तोड़ने के बाद ही मुख्य तने से शाखाएं निकलने दें।
मुख्य तने से तीन चार शाखाऐं ही विकसित होने दें। मुख्य तने से निकली शाखाएं द्वितीय जनरेशन हुई। मुख्य तने से निकली शाखाओं ( द्वितीय जनरेशन ) पर जब 12 पत्ते आ जायें तो इनके अग्र भाग को हटा लें इनसे निकली शाखाएं 3rd जनरेशन की शाखाएं होती है जिन पर मादा फूल लगते हैं। यदि एक या दो पौधे ही हों तो प्रत्येक पौधे पर परागण हेतु मुख्य तने से निकली एक शाखा ( द्वितीय जनरेशन ) को बढ़ने दें जिससे 3rd जनरेशन की शाखाओं पर विकसित मादा फूलों के निषेचन ( fertilization ) हेतु नर फूल मिलते रहें। व्यवसायिक खेती में 12 पौधों पर एक पौधे में 3 G कटिंग नहीं करनी चाहिए। पौधे में शाखाओं की संख्या इस प्रकार नियंत्रित रखें कि पूरे पौधों को सूर्य की रोशनी मिल सके पौधे को ज्यादा घना न होने दें।

Comments

Popular posts from this blog

What is Agriculture

         The term agriculture is derived from the Latin words “ager” or “agri” meaning “soil” and ‘cultra’ meaning ‘cultivation’          Agriculture is a very broad term encompassing all aspects of crop production or cultivation, livestock farming, fisheries, forestry etc.          Agriculture may be defined as the art , the science and the business of producing crops and livestock for man’s use and employment.          Agriculture is the cultivation of lands for production of crops for a regular supply of food and other needs for progress of the nation.         The term “Agronomy” is derived from Greek words “Agros” meaning “field” and “nomos” meaning “to manage”              Agronomy is a branch of agricultural science which deals with principles and practices of soil, water and crop managem...